बिलासपुर: नारायण लाल नड्डा ने परिवार सहित निशुल्क मोबाइल स्वास्थ्य वैन को दिखाई हरी झंडी

रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति नारायण लाल नड्डा के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर, शनिवार को बिलासपुर में एक खास पहल की शुरुआत हुई। नड्डा परिवार ने चेतना संस्था और कृष्णा उत्कर्ष संस्था के सहयोग से जिले के बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर-घर जाकर मुफ्त इलाज देने वाली मोबाइल स्वास्थ्य वैन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस सेवा की घोषणा पहले ही वीरवार को कर दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि यह वैन बिलासपुर जिले के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर उन्हें निशुल्क चिकित्सा परामर्श और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
मोबाइल हेल्थ वैन सेवा का उद्देश्य ग्रामीण और असहाय लोगों को उनके घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है, जिससे वे आसानी से लाभान्वित हो सकें।
नड्डा परिवार की इस सामाजिक पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा है, और उम्मीद जताई है कि यह सेवा क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।