बिलासपुर: घुमारवीं में सीर उत्सव के उपलक्ष्य पर नशे के खिलाफ हुआ पदयात्रा का आयोजन

सीर उत्सव के अवसर पर घुमारवीं में दूसरे दिन नशा, विशेषकर चिट्टा के खिलाफ जन-जागरूकता का संदेश देने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा घुमारवीं के अवढाणीघाट स्थित गुग्गा मंदिर से शुरू होकर पुराने बस स्टैंड में समाप्त हुई। इस पदयात्रा का नेतृत्व नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। इस पदयात्रा में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों, महिला एवं युवक मंडलों के प्रतिनिधियों सहित समाज के अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज में व्याप्त विभिन्न नशों, विशेषकर चिट्टा के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना रहा।
इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि चिट्टा नशा आज युवाओं के जीवन को नष्ट कर रहा है। सभी लोग चिट्टे से बचने का संकल्प लें तथा समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नशे के लिए हमारे बच्चे और युवा इंजेक्शन लगाते हैं तथा नशीली दवाओं का सेवन करते हैं। उन्होंने बच्चों और युवाओं से नशीले पदार्थों से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों में बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह संलिप्त हैं जो किसी न किसी तरीके से हमारे युवाओं व बच्चों को नशे के जाल में फंसा रहे हैं। प्रदेश सरकार ऐसे नेटवर्क को तोड़ने के लिए कड़े कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं पुलिस ने चिट्टा नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फोरलेन मार्ग पर अवैध रूप से ले जाई जा रही लगभग 500 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी है। इस कार्य के लिए उन्होंने पुलिस विभाग की सराहना की और विश्वास जताया कि भविष्य में भी इसी तरह नशीले पदार्थों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने चिट्टा के खिलाफ इस लड़ाई में समाज के विभिन्न वर्गों से आगे आने का भी आह्वान किया, ताकि इस अवैध नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।
राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश की ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट को कड़ाई से लागू करते हुए अब तक लगभग 40 लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है। साथ ही चिट्टा कारोबार में संलिप्त लोगों की अवैध संपत्तियों को भी जब्त कर नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिट्टे के अवैध करोबार में संलिप्त लगभग 4 से 5 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है और करीब 60 कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पंचायती राज संस्थाएं, विशेषकर महिलाएं, सराहनीय योगदान दे रही हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए चिट्टा जैसे जानलेवा नशे के संपूर्ण उन्मूलन के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे, विशेषकर चिट्टे के खिलाफ लड़ने तथा संपूर्ण उन्मूलन की शपथ भी दिलाई।