बिलासपुर: सीर उत्सव के उपलक्ष्य पर सिविल अस्पताल घुमारवीं में हुआ हेल्थ कैंप का आयोजन

सीर उत्सव के अवसर पर नागरिक चिकित्सालय परिसर घुमारवीं में बहु-विशेषज्ञ हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न नामी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को निःशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान किया। इस शिविर का शुभारम्भ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। इस शिविर के आयोजित होने से घुमारवीं क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ मिला है।
इस अवसर पर बोलते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि इस मल्टी स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप आयोजन का प्रमुख उद्देश्य घुमारवीं व आसपास के लोगों को एक ही स्थान पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करवाना है ताकि यहां के लोगों को घर-द्वार ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी जांच एवं परामर्श उपलब्ध हो सके।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग एक हजार रोगियों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है, जिनमें गैस्ट्रो के लगभग 80, हृदय रोग के 65, हड्डी रोग 115, स्त्री रोग के लगभग 130, मनोचिकित्सा के 30, मेडिसिन के 150, नाक-कान-गला के लगभग 90, बाल रोग के 90, आंखों के 80, चर्म रोग के 115 तथा दंत रोग के लगभग 45 मरीजों की स्वास्थ्य जांच शामिल है। उन्होंने शिविर में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी चिकित्सा विशेषज्ञों का आभार जताया। उन्होंने लोगों से भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
इस बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में गैस्ट्रोलॉजी के डॉ. बृज लाल शर्मा, हृदय रोग (कार्डियोलॉजी) के डॉ. संजीव शर्मा, हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक्स) के डॉ. भारत भूषण, मनोरोग (साइकियाट्रिक) के डॉ. रवि शर्मा, त्वचा रोग (डर्मेटोलॉजी) के डॉ. सौरभ शर्मा, नेत्र रोग के डॉ. निशांत वर्धन, कान-नाक-गला (ईएनटी) के डॉ. मंजीत सिंह, मेडिसिन के डॉ. विवेक, बाल रोग (पीडियाट्रिक्स) विशेषज्ञ डॉ. अभिनव गौतम और स्त्री रोग (गायनेकोलॉजी) विशेषज्ञ डॉ. दीक्षित राणा ने मरीजों का उपचार किया तथा आवश्यक परामर्श प्रदान किया।