बिलासपुर के शिव मंथन का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में चयन, जिले का बढ़ाया नाम

एमबीएस इंटेलेक्चुअल्स, घुमारवीं के छात्र और बिलासपुर के अमरपुर गांव निवासी शिव मंथन ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी के रूप में चयनित होकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनका चयन तकनीकी प्रवेश योजना (TES-54) के तहत एसएसबी साक्षात्कार के माध्यम से हुआ।
12 अगस्त को इलाहाबाद स्थित एसएसबी चयन केंद्र में आयोजित इंटरव्यू में शिव मंथन ने स्क्रीनिंग टेस्ट, मुख्य साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा – तीनों चरणों में सफलता हासिल की। इसके बाद 11 एसएसबी इलाहाबाद ने उन्हें अंतिम चयन के लिए अनुशंसित किया है। रक्षा मंत्रालय जल्द ही सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट व जॉइनिंग लेटर जारी करेगा।
शिव जनवरी 2026 से बी.टेक कार्यक्रम में दाखिला लेकर डिग्री पूर्ण करने के पश्चात भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन प्राप्त करेंगे।
शिव वर्तमान में एनआईटी हमीरपुर से गणित एवं कंप्यूटिंग विज्ञान में बी.टेक कर रहे हैं और एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट भी हैं। उनके पिता श्री चमन लाल प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं और माता गृहणी हैं।
एमबीएस इंटेलेक्चुअल्स संस्थान के संस्थापक सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर भूपेंद्र सिंह जसवाल ने बताया कि शिव मंथन ने डेढ़ महीने तक संस्थान में एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी की और यह बड़ी सफलता अर्जित की। उन्होंने शिव को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है और भावी उम्मीदवारों को सही मार्गदर्शन के लिए संस्थान से जुड़ने की सलाह दी।