पूजा थापा नामक लड़की से बरामद हुआ चिट्टा

फर्स्ट वर्डिक्ट। कुल्लू
02/02/2022 को विशेष अन्वेक्षण शाखा कुल्लू की टीम ने मुखबर खास से मिली सुचना मिली की पूजा थापा नामक लड़की दिल्ली से चिट्टा खरीद करके लाई है तथा बजौरा में किसी व्यक्ति को देगी l तथा योजना बद्ध तरीके से नकाबन्दी करके पूजा थापा को मुकाम बजौरा नजद TCP में काबू किया गया l पूजा थापा के पास एक पीठु बैग बरामद हुआ पीठु बैग की तलाशी नियमानुसार स्थानीय गवाहों व महिला आरक्षी की उपस्थिति में ली गई जिसमें मिली सुचना के आधार 20 ग्राम चिट्टा /हीरोइन बरामद हुई l पुजा थापा पुत्री विष्णु थापा निवासी नजद विधुत कार्यालय पतलीकुहल उम्र 22 साल से 20ग्राम हीरोइन /चिट्टा बरामद होने के कारण पूजा थापा के खिलाफ भुंतर थाना में अभियोग अधीन धारा 21 of ND&PS act के अंतर्गत दर्ज हुआ l इससे पहले भी पुजा थापा के खिलाफ थाना भुंतर में अभियोग संख्या 193/21दिनांक 13/11/2021 अधीन धारा 21,25 दर्ज है l