भुंतर बैली ब्रिज का निर्माण 20 दिसंबर से शुरू, वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद: एसडीएम कुल्लू

**जनता ट्रैफ़िक पुलिस और अन्य नामित कर्मियों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का करें पालन
** ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें जनता
भुंतर बैली ब्रिज का निर्माण कार्य 20 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने निर्देश जारी किए है कि पुल निर्माण कार्य के चलते यहां से सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी । वाहन चालक और जनता ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए अपनी सुविधा अनुसार बजौरा ब्रिज और अन्य मार्गो का सहारा लेकर अपने गंतव्य की ओर पहुंच सकते है उन्होंने कहा कि जनता को सूचित करने और उन्हें डायवर्जन मार्गों पर मार्गदर्शन करने के लिए रणनीतिक बिंदुओं पर उपयुक्त साइनबोर्ड, बैरियर और ट्रैफ़िक सिग्नल लगाए जाएंगे। ट्रैफ़िक प्रवाह को प्रबंधित करने और वाहनों के सुचारू डायवर्जन को सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफ़िक पुलिस को तैनात किया जाएगा। जनता से अनुरोध किया है कि ट्रैफिक अधिकारी के साथ सहयोग करें और ट्रैफ़िक पुलिस और अन्य नामित कर्मियों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। अगर कार्य की प्रगति और डायवर्जन मार्गों में किसी भी बदलाव के बारे में नियमित अपडेट को स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया चैनल या आधिकारिक स्रोतों के माध्यम से सूचित किए जाएंगे। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू है , और सभी संबंधित अधिकारियों, ट्रैफ़िक कर्मियों और आम जनता से इसका कड़ाई से अनुपालन अपेक्षित है।