NDPS एक्ट से जुड़े मामले में देहरा पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया आरोपी
( words)

देहरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जुड़े एक मामले में बीते रोज गिरफ्तार किए हुए ज्वालामुखी के एक पार्षद को सोमवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 फरवरी तक यानि 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की पुष्टि डी एस पी देहरा अनिल कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर हर पहलू की जांच कर आगे बढ़ रही है। पुलिस द्वारा जो भी आगे की करवाई होगी वह कानून के तहत ही होगी। बहरहाल मामले को लेकर छानबीन जारी है।
बता दे कि बीते रोज आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ही देर शाम पुलिस ने उसके घर की भी बकायदा वीडियोग्राफी कर तलाशी ली थी। हालांकि इस बीच पुलिस को यहां भी किसी भी तरह का कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। बहरहाल पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। पुलिस के अनुसार हिमाचल में किसी भी सूरत में चिट्टे के खात्मे को लेकर पुलिस सतर्क है और ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों को वह किसी भी सूरत में बख्शने वाली नहीं है।
चिट्टे ने कई घर उजाड़ दिए है और कई लोग तो इसकी ओवरडोज के कारण मौत के आगोश में समा गए है। हिमाचल में हो रही ऐसी गतिविधियों को देख मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने हाल ही में कांगड़ा एस पी को इस दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा था। यही कारण है कि अब पुलिस चिट्टे के सौदागरों को दबोचने में जुटी है।