मेले हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान, बढ़ाते हैं मेलजोल- किशोरी लाल
बैजनाथ (आशुतोष): मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास व पंचायती राज, किशोरी लाल ने गुनेहड में तीन दिवसीय सैर (सायर) मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मेले में प्रदेश वासियों को सैर" (सायर) उत्सव की बधाईयां दी।
किशोरी लाल ने कहा की हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की धरती है। यहां पर आयोजित होने वाले मेले, त्यौहार और उत्सव हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं। मेले हमारे जीवन में हर्ष, आनंद, उमंग, उल्लास, प्रेम, शांति, संतुष्टि तथा खुशियों का संचार करते हैं। इन मेलों से सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ता है। मेले सांस्कृतिक रूप से सभी को समृद्धि प्रदान करते हैं।
सीपीएस ने कहा कि मेले, त्यौहार व उत्सव हमारे समाज की पहचान है और इनके आयोजन से क्षेत्र के लोगों को एक दूसरे के साथ मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और सभ्यता को संजोए रखने के लिए मेलों की अहम भूमिका है। मेले व त्योहार हमारी पुरातन व समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। विविधता में एकता के प्रतीक मेले व उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को सहेजने में बल मिलता है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए (किसान युवक मण्डल) गुनेहड मेला कमेटी को बधाई दी। मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र कपूर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा शॉल, टोपी भेंट कर सम्मानित किया। सीपीएस किशोरी लाल ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेले के आयोजकों को विधायक निधि से 11000/- रुपए और पैराग्लाइडिंग एसोसेशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने 5100/- रूपये दिए।
इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगो द्वारा रखी मांगो को चरणबद्ध तरीके पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मेले में आयोजित खेलो में प्रथम और द्वितीय रहे खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधान बीड़ सुरेश ठाकुर, प्रधान गुनेहड़ अंजना देवी, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, बचित्र कुमार , दुनी चंद , मनोज कुमार , अक्षय कुमार , पिंकू राम, कुशमा देवी , अनिता देवी , निशा देवी , बिट्टू राम , रवि ठाकुर मेला कमेटी के सभी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।