कुल्लू : सब्जी उत्पादन में कुल्लू के किसान अग्रणी : प्रो. एचके चौधरी

--गड़सा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने गड़सा (कुल्लू) में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक और किसान-वैज्ञानिक बातचीत की अध्यक्षता की। कुलपति ने लगभग 500 किसानों को संबोधित करते हुए कुल्लू जिले के मेहनती किसानों की सब्जी उत्पादन की सराहना की और केवीके, बजौरा द्वारा समर्थित विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने सभी कृषि गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी द्वारा कृषि आय बढ़ाने में योगदान के लिए कृषि महिलाओं को बधाई दी। प्रोफेसर चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय लहसुन सहित स्थानीय जर्मप्लाज्म को संरक्षित करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भाकृअनुप केंद्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान केंद्र, गड़सा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा कृषि उपज और उत्पादों की प्रदर्शनी का दौरा किया और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। विश्वविद्यालय की पहली महिला डॉ परवीन लता चौधरी भी इस दौरान उपस्थित थीं। डॉ. के.सी.शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक, केवीके ने वार्षिक रिपोर्ट और भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत कीं। डॉ. वी.के.शर्मा, निदेशक विस्तार शिक्षा, डॉ एस.पी. दीक्षित अनुसंधान निदेशक, डॉ सुखदेव शर्मा, एसोसिएट निदेशक, विश्वविद्यालय क्षेत्रीय अनुसंधान, स्टेशन, बजौरा, प्रमुखों और मुख्य परिसर के वैज्ञानिकों ने भी किसानों के साथ बातचीत की।