मिनर्वा घुमारवीं के चार विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की एनडीए की लिखित परीक्षा
-एनडीए के साथ-साथ जेईई-2024 की भी कर रहे हैं तैयारी
राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी एनडीए-2 लिखित परीक्षा परिणाम के नतीजों में घुमारवीं स्थित शिक्षण व कोचिंग संस्थान मिनर्वा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
मिनर्वा संस्थान घुमारवीं से शिक्षा व कोचिंग प्राप्त कर रहे चार विद्यार्थियों कुमारी परिषा चौहान, शिव मंथन, हार्दिक पजियाला तथा भार्गव कौशल ने इस बहुप्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण कर सबको गौरवान्वित किया है। वर्तमान में ये सब विद्यार्थी मुख्यत: अपनी जेईई-2024 की तैयारी में मिनर्वा संस्थान में जुटे हुए हैं और इस उपलब्धि को देखकर यह भी अनुमान लगाना तर्कसंगत है कि इन सबकी आगे आने वाली परीक्षाओं की कैसी तैयारी चल रही होगी।
मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान के इन होनहारों से जहां संस्थान में खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर इन सबके माता-पिता व अभिभावक भी गदगद हैं। इस मौके पर मिनर्वा संस्थान के संस्थापक व संयोजक
बंधुओं परवेश चंदेल व राकेश चंदेल ने इन सबसे बात करते हुए इन्हें बताया कि कैसे वे अपनी जेईई की तैयारी के साथ-साथ अपने एसएसबी साक्षात्कार की तैयारी भी जारी रखें और इस उपलब्धि के लिए इन बच्चों, इनके अभिभावकों और संस्थान के अध्यापकों को बधाई प्रेषित कर सबके भविष्य की मंगलकामना करते हुए अपने सभी हितधारकों का धन्यवाद भी किया।