भुंतर :हरीहर अस्पताल के सौजन्य से लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

ममता भनाेट। भुंतर (कुल्लू)
गुरुद्वारा श्रीगुरु ग्रंथ साहिब भुंतर में हरीहर अस्पताल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 120 लोगों का स्वास्थ्य निःशुल्क जांचा गया। शिविर में बच्चों के स्पेशलिस्ट और सर्जन डॉक्टर मौजूद रहे। बजौरा, पीपलाआगे, जिया, गढ़सा, भुंतर शमशी, कहुधार, बड़ा भूहीन के इर्द-गिर्द क्षेत्राें से लोग अपना चेकअप करवाने के लिए कैंप में पहुंचे। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। वहीं, प्रयास संस्था द्वारा कुछ गरीब मरीजों को दवाइयों में सहयोग किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतविंदर सिंह द्वारा कैंप में आए डॉक्टरों का सम्मान किया गया।
कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कैंप में 120 मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निःशुल्क कैंप दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे। कैंप के दौरान कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, नरेंद्र शर्मा, दूनीचंद, भीम सिंह, संजय, प्रयास फाउंडेशन से सुरेश गोयल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से प्रधान सरदार सतविंदर सिंह , सचिव हरजिंदर सिंह, चेयरमैन सरदार सवर्ण सिंह, सरदार पूर्ण सिंह, बीबी तेजिंदर कौर, हरी हर अस्पताल से केडी ठाकुर व भारती ठाकुर मौजूद रहे।