गड़सा पैराग्लाइडिंग हादसा, सैलानी की मौत के बाद ऑपरेटर और पायलट को नोटिस जारी

कुल्लू: जिला में कई स्थानों पर पैराग्लाइडिंग हो रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से पैराग्लाइडिंग साइट में एक के बाद एक हादसे पेश आ रहे हैं। रायसन के बाद गड़सा में पैराग्लाइडिंग हादसे में पर्यटक की मौत के बाद विभाग ने ऑपरेटर और पायलट को नोटिस जारी किया है। इन्हें अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। इसके बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि बीते शुक्रवार को गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट में पायलट ने उड़ान के समय करतबबाजी दिखाई थी। इस दौरान वो नीचे लैंड कर रहे दूसरे ग्लाइडर के ऊपर गिर गया। इसके चलते पायलट और राइडिंग कर रहा पर्यटक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल लाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया। पर्यटक की पहचान ए.जयेश राम निवासी तमिलनाडु के रूप में हुई थी, जबकि गंभीर घायल पायलट की पहचान अश्वनी कुमार निवासी भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई थी। पायलट कों गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू सुनयना शर्मा ने कहा कि 'गड़सा में हुए इस पैराग्लाइडिंग हादसे में प्रारम्भिक जांच के दौरान पायलट की लापरवाही पाई गई है। इसी आधार पर ऑपरेटर और पायलट को नोटिस दिए गए हैं। जवाब के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, कुल्लू के रायसन में भी आठ जनवरी को पैराग्लाइडिंग हादसा पेश आया था। इस हादसे में भी आंध्रप्रदेश के पर्यटक महेश रेड्डी की मौत हो गई थी। इस मामले में भी उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। अब जल्द इस मामले में जांच की जाएगी। प्रारंभिक जांच में इस हादसे में भी पायलट और ऑपरेटर की लापरवाही पाई गई हैं। ऐसे में अब पर्यटन विभाग के जांच अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच की हैं। इस दौरान उन्होंने अन्य पायलट और स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। पर्यटन अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेटर और पायलट को नोटिस जारी किया है। वहीं, प्रारंभिक जांच में पायलट की लापरवाही पाई गई है।