Kullu:- वॉल्वो बस स्टैंड में करोड़ों की खड़ी बसों की कोई सुध नहीं ले रही है सरकार: हरी चंद शर्मा

वोल्वो बस स्टैंड मनाली से लगते नाले में पानी बढ़ने से वोल्वो स्टेंड मनाली में पुरा पानी भर गया। जिस वजह से वोल्वो बस स्टैंड में खड़ी बसों में पानी घुस गया। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि परिवहन निगम की लंबे समय से खड़ी बसों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह बसें यहां खड़ी रहने से दिन-ब-दिन खटारा बनती जा रही हैं, अक्सर सुनने में आता है कि इन बसों में रात को लोग रहते हैं परंतु सरकार को इन बसों जैसे कोई लेना-देना ही नहीं है। आज प्रदेश जहां करोड़ों के कर्ज में डूबा हुआ है ऐसी स्थिति में जो बसें सड़कों पर दौड़नी चाहिए उन्हें इस तरह खड़ा रखने का क्या मतलब है। सरकार इन बसों को रूट पर चलाए और जिससे सरकार की आमदनी में भी इजाफा हो और करदाताओं द्वारा चुकाए जाने बाले कर की हानि भी ना हो। हिमाचल परिवहन विभाग समय-समय पर बसों की खरीददारी करता रहता है ऐसे में इन खड़ी बसों को चलाए जाने के ऊपर सरकार को विचार करना चाहिए। मनाली में वोल्वो स्टैंड और बस स्टैंड के बारे में कई बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मनाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और मंत्री गोविंद ठाकुर घोषणा कर चुके हैं परंतु यह घोषणाएं धरी की धरी पड़ी है। मनाली में कोई बड़े काम करने को सरकार तैयार नहीं है। नगर परिषद वोल्वो स्टैंड के साथ रहने वाले नाले को भी सरकार व्यवस्थित करे जिससे कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।