मनाली में हवाई रोमांच बना जानलेवा, हॉट एयर बैलून से गिरकर 24 वर्षीय पर्यटक की मौत

मनाली के बाहंग में मंगलवार की शाम एक खुशगवार पर्यटन गतिविधि उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक हॉट एयर बैलून से नीचे गिरने के कारण उत्तर प्रदेश के एक पर्यटक की जान चली गई। मृतक की पहचान मुरादाबाद के कुशल पुर निवासी 24 वर्षीय अनिकेत के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, अनिकेत, जो मनाली घूमने आया था, शाम लगभग 5 बजे हॉट एयर बैलून की सवारी कर रहा था। दुर्भाग्यवश, उड़ान के दौरान वह करीब 80 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। बैलून कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल अनिकेत को मनाली के मिशन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने अनिकेत के परिवार वालों को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी है। आज मृतक के शरीर का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस अब इस हादसे की तहकीकात में जुट गई है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई, क्या इसमें किसी की लापरवाही थी और क्या सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया था। गौरतलब है कि मनाली और पतलीकूहल के बीच लगभग 15 हॉट एयर बैलून प्रतिदिन उड़ान भरते हैं, जिनमें रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक रोमांच का अनुभव करते हैं। इन बैलून में एक बार में चार से पांच लोग सवार हो सकते हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने निश्चित रूप से इस लोकप्रिय गतिविधि की सुरक्षा पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।