बिलासपुर: मरहाणा गांव में तेंदुए का खौफ, महिला पर किया हमला
बिलासपुर के मरहाणा गांव में इन दिनों तेंदुए के भय से गाँव में डर का माहौल बना हुआ है। शनिवार रात गांव में घर के आंगन में एक महिला पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार रामप्यारी पत्नी कुलदीप जब रात के समय अपने घर के आंगन की ओर आई तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर झपट्टा मार दिया। महिला के चिल्लाने पर परिजन और आसपास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों की हलचल और शोर सुनते ही तेंदुआ वहां से भाग गया, जिससे महिला की जान बच गई। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
इस संबंध में ग्राम पंचायत मरहाणा के प्रधान जगत सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में तेंदुओं की गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं। समीपवर्ती गांव भदरेट में तेंदुए का एक जोड़ा घरों के आंगन में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी कैद हुआ है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग को ज्ञापन देकर क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
