हिमाचल: कसोल में पंजाब की युवती की हत्या, आरोपी फरार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के कसोल में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पंजाब की 23 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। वह दो युवकों के साथ होटल में ठहरी थी। यह घटना शनिवार रात हुई, और अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवकों ने युवती को होटल के मेन गेट पर मृत अवस्था में छोड़कर भाग गए थे। होटल के कर्मचारियों ने देखा कि दोनों आरोपी एक युवती को उठाकर सीढ़ियों से नीचे ला रहे थे और उसके नथुने से झाग निकल रहा था। जब कर्मचारियों ने पूछा, तो आरोपियों ने दावा किया कि युवती बाथरूम में गिर गई है। बाद में वे घबराए हुए थे और सड़क की ओर भाग गए, लेकिन पीछा करने पर वे स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गए।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। युवती के शव को अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की गई और युवती के परिजनों को सूचित किया गया। एसपी कुल्लू, डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि आरोपी आकाशदीप सिंह और उसका दोस्त होटल के कमरे में ठहरे थे, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।