हिमाचल: EVM सुरक्षा में तैनात 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, रात को ड्यूटी से मिले गायब
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सुरक्षा में तैनात 8 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इन पर स्ट्रांग-रूम में रखी EVM की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है। सस्पेंशन के बाद इन जवानों को लाइन हाजिर किया गया। इनमें 2 हेड कॉन्स्टेबल और 6 कॉन्स्टेबल शामिल है। इलेक्शन कमीशन ने दो विधानसभा की हाईकोर्ट में पिटीशन होने की वजह से बिलासपुर कॉलेज और लखनपुर में EVM के लिए स्ट्रांग रूम बना रखा है। इसलिए, यहां 24 घंटे पुलिस जवानों की ड्यूटी रहती थी, ताकि EVM से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो।
ASP शिव चौधरी बुधवार रात 11 बजे पहले बिलासपुर कॉलेज पहुंचे। इसके बाद, रात 12 बजे लखनपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंचे। ASP ने बताया कि बिलासपुर में पांच पुलिस जवान ड्यूटी पर होने चाहिए थे। मगर एक भी ड्यूटी पर नहीं मिला। उन्होंने बताया-लखनपुर में दो होमगार्ड जवान ड्यूटी पर मिले। मगर यहां भी पुलिस के तीन जवान गायब थे। ASP की रिपोर्ट के आधार पर SP बिलासपुर ने वीरवार शाम को इन जवानों के खिलाफ कार्रवाई की है।
SP संदीप धवल ने बताया कि ये जवान ईवीएम की गार्द ड्यूटी से नदारद पाए गए। इसलिए, इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन जवानों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऐसे संवेदनशील मामलों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। बता दें कि पुलिस में 'लाइन हाजिर' का मतलब किसी पुलिसकर्मी को उसके थाने या चौकी की ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन में भेज देना होता है। यह एक प्रशासनिक और दंडात्मक कार्रवाई है, जो अक्सर अनुशासनहीनता, लापरवाही या किसी शिकायत की जांच के दौरान की जाती है। लाइन हाजिर होने पर पुलिसकर्मी को कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं सौंपा जाता और वह अधिकारियों की सीधी निगरानी में रहता है, जब तक कि जांच पूरी नहीं हो जाती।
