हिमाचल: कुल्लू-चंबा में भीषण अग्निकांड, दो मकान आठ गोशालाएँ जलकर राख
कुल्लू जिला और चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण अग्निकांड में भारी नुकसान हुआ है। इन घटनाओं में कुल दो मकान और आठ गोशालाएँ जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोनों घटनाओं में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मौके का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी स्थित पेखड़ी गांव में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। इस आग में एक मकान और चार गोशालाएँ जलकर राख हो गईं। दमकल विभाग ने समय रहते ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
वहीं, चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल भरमौर की दूरस्थ बडग्रां पंचायत में सोमवार शाम एक भीषण अग्निकांड हुआ। इस घटना में एक तीन मंजिला मकान और चार गोशालाएँ जलकर नष्ट हो गईं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पंचायत प्रधान सुभा देवी और समाजसेवी अशोक कुमार ने इस घटना की सूचना उपमंडलीय प्रशासन को दी।
