कुल्लू: फेस्टिवल ऑफ़ स्पीड 2025 की लेडीज़ ओपन कैटेगरी की विजेता बनी अनुपमा शर्मा
जिला कुल्लू के ढालपुर ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय Kullu Festival of Speed 2025 (2nd Edition) में सिरमौर की प्रतिभाशाली प्रतिभागी अनुपमा शर्मा ने लेडीज़ ओपन कैटेगरी में शानदार जीत दर्ज की। पेशे से अंग्रेजी प्रवक्ता (गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, हमीरपुर) अनुपमा ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए इतिहास रच दिया। अनुपमा शर्मा ने अपना ट्रैक 1 मिनट 31 सेकंड में पूरा किया। उनका मुकाबला 4x4 गाड़ी से था, जबकि उन्होंने अपनी Fronx कार चलाते हुए प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देकर ट्रॉफी अपने नाम की। उनकी जीत ने इस कैटेगरी में नया रिकॉर्ड भी दर्ज किया।
अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुपमा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपनी हॉबी पर काम करना चाहिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा “भले ही शुरुआती असफलताएँ मिलें, लेकिन मेहनत और लगन से सफलता जरूर मिलती है। स्कूल टाइम से ही मैं गाड़ी चलाती रही हूं, और पिछले दो दशकों से बुलेट भी चला रही हूं। मोटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स मेरे पसंदीदा क्षेत्र हैं।” अनुपमा ने आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ने की अपील की।
