कुल्लू: होटल में छापेमारी, 7.52 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने शनिवार को विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर सरवरी स्थित होटल बालाजी में छापेमारी कर दो व्यक्तियों से 7.52 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 102 की तलाशी के दौरान रवी कुमार (40 वर्ष) निवासी चंदर लोक कॉलोनी, बस्ती जोधेवाल, लुधियाना (पंजाब) और प्रीतम सिंह (38 वर्ष) निवासी चंदरलोक कॉलोनी, रोहन रोड़, लुधियाना (पंजाब) को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21 और 29, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद नशे के स्रोत, सप्लाई चैन और नेटवर्क की पहचान के लिए पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है।
