कुल्लू: निरमंड में अवैध शराब की खेप बरामद, वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
( words)
दिनांक 15 जनवरी 2026 को पुलिस थाना निरमंड की टीम ने विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर नित्थर बाजार में खड़ी एक पिकअप गाड़ी (नंबर HP35-8877) को नियमानुसार जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 50 पेटियां देशी शराब (मार्का ऊना नं. 1) बरामद की गईं। मौके पर की गई बरामदगी के आधार पर वाहन चालक सोनू (31 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, निवासी गांव वैहरी, डाकघर दलाश, तहसील आनी, जिला कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के खिलाफ पुलिस थाना निरमंड में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और अवैध शराब की सप्लाई से जुड़े नेटवर्क की जांच के लिए आगामी अन्वेषण जारी है।
