लाहौल स्पीति: भारी भरकम डंपर गुजरने से टूटा लोसर को काजा से जोड़ने वाला पुल

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में मनाली-काजा मार्ग पर लोसर के पास चिचोंग में स्पीति नदी पर बना पुल रविवार को क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा तब हुआ जब इस पुल से एक डंपर गुजर रहा था। बैली ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से डंपर बीच में फंस गया। हालांकि, इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बैली ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही बीआरओ 108 आरसीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे बीआरओ ने डंपर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। बीआरओ की 108 आरसीसी के ऑफिसर कमांडिंग राज कुमार प्रकाश ने बताया कि डंपर किसी स्थानीय व्यक्ति का है और डंपर में अधिक भार होने के कारण बैली ब्रिज क्षतिग्रस्त हुआ है। डंपर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही न्यू इंडिया कंपनी क्षतिग्रस्त बैली ब्रिज को जल्द ठीक कर देगी। उन्होंने कहा कि यही कंपनी इस जगह डबल लेन पुल का निर्माण कर रही है, जिसका कार्य भी शुरू हो गया है। वही, मौके पर मौजूद न्यू इंडिया कंपनी के अधिकारी प्रवेश मलिक ने बताया कि क्षतिग्रस्त बैली ब्रिज तीन दिन के भीतर ठीक कर लिया जाएगा। तीन चार दिन में इस पर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। बैली ब्रिज टूटने को लेकर विधायक अनुराधा राणा ने लोगों और पर्यटकों से अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक क्षतिग्रस्त पुल ठीक नहीं हो जाता, तब तक लोसर से बाया कियोमो होते हुए काजा के लिए आवाजाही करें। गौरतलब है कि रविवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में एनएच 505 पर लोसर और काजा को जोड़ने वाला ब्रिज ढह गया। वहीं, पुल ढहने के दौरान पुल पर से गुजर रहा एक डंपर नदी में गिर गया।