जोगिंद्रनगर : अंधड़ की चपेट में पैराग्लाइडर पायलट घायल, उपचार जारी

हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर के पहलून गांव में शनिवार सुबह अंधड़ की तेज हवा में पैराग्लाइडर पायलट घायल हो गया। सुबह करीब 10:30 बजे पायलट ने बीर-पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान अचानक अंधड़ आ गया, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा।
अंधड़ की चपेट में आने के बाद पायलट करीब 20 किलोमीटर दूर तक उड़ता रहा और अंततः जोगिंद्रनगर के पहलून गांव में एक घर के लेंटर पर जाकर गिर गया। गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल पायलट को स्थानीय लोगों और रोटरी क्लब के सदस्यों की मदद से तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। अधिकारियों ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पायलट की हालत स्थिर है और आवश्यक चिकित्सीय मदद दी जा रही है।