करसोग : आपदा राहत में पांगणा उपमंडल कर्मचारियों का सहयोग, ₹11,000 की राशि की भेंट
( words)

हाल ही में करसोग क्षेत्र में आई आपदा के पीड़ितों की सहायता हेतु पांगणा उपमंडल के कर्मचारियों ने एक सराहनीय पहल की है। सहायक अभियंता अंकुश धीमान के नेतृत्व में कर्मचारियों ने ₹11,000 की राहत राशि एकत्र की, जिसे तहसीलदार पांगणा के माध्यम से उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) करसोग को सौंपा गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्रताप सिंह, जूनियर इंजीनियर यंकुश कुमार, रंजीत, और जेओए सुनील कुमार सहित उपमंडल के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। यह योगदान कर्मचारियों की संवेदनशीलता, सामाजिक जिम्मेदारी और एकजुटता का प्रतीक है।
सभी कर्मचारियों ने यह संकल्प भी लिया कि भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की आपदा आती है, तो वे एकजुट होकर हरसंभव सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।