कुल्लू : मणिकर्ण के शुंकचंग टॉप पर आसमानी बिजली गिरने से 60 भेड़- बकरियों की मौत, भेड़ पालक घायल

कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के शुंकचंग टॉप पर आसमानी बिजली गिरने से 60 भेड़-बकरियों की मौत हो गइ, जबकि भेड़ पालक घायल हो गया है। यह दुखद घटना रात करीब ढाई बजे पेश आई। घटना के दौरान भेड़ पालक भी इसकी चपेट में आ गया है और वह घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गाडगी गांव का सोनू कुमार क्षेत्र में अपनी भेड़- बकरियां चराने गया हुआ था कि रात करीब ढाई बजे आसमानी बिजली गिरी, जिस कारण भेड़ पालक को काफी नुकसान हुआ है। पशुपालन विभाग के उप निदेशक विशाल शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और विभाग की टीम क्षेत्र में मौके पर जाएगी और घटना का निरीक्षण करेगा व नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।