कुल्लू : मणिकर्ण रोड़ पर छोड़ नाला के पास राजस्थान के युवा से 720 ग्राम चरस और बनडरोल से 7 लीटर अवैध शराब बरामद

कुल्लू की टीम ने भुंतर- मनिकर्ण रोड़ स्थित चील मोड़ (छरोड़ नाला) के समीप नाकाबंदी के दौरान सोनपाल आयु 21 वर्ष पुत्र सुभाष चंद निवासी माजरी गूजर जिला अलवर राजस्थान के कब्जे से 710 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना कुल्लू में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है । उधर, पुलिस थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत कुल दो मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बंदरोल व व्यासा मोड़ में ढाबों की तलाशी के दौरान 2 लीटर व 5 लीटर यानी कुल 7 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इस संदर्भ में दो महिलाओं के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना कुल्लू में कुल दो अभियोग पजींकृत किया गए है।