कुल्लू: हेलमेट पहने बाइक सवार ने स्कूल से बच्ची को किया अगवा, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

कुल्लू जिला की लग घाटी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला शालग में मंगलवार को स्कूल परिसर में खेल रही बच्ची को एक हेलमेट पहनकर आया बाइक सवार उठा कर ले गया, जैसे ही इसकी खबर स्कूल प्रबंधन को लगी उन्होंने बच्ची को हर जगह ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची कहीं भी नहीं मिली। बच्ची के लापता होने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया था। बच्ची का कोई सुराग न मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। कुल्लू पुलिस की टीम ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए अगली कार्रवाई शुरू की और मामले की जांच में जुटी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी। केंद्रीय मुख्य अध्यापिका मंगली देवी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि बीते दिन दोपहर बाद बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। इस दौरान हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति स्कूल में आया और बच्ची को उठाकर ले गया। घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को भी दे दी गई थी।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बच्ची की तलाश शुरू की और जांच में पता चला कि बच्ची का पिता ही उसे बाइक पर लेकर चला गया था। छानबीन में ये बात सामने आई कि बच्ची के माता पिता में विवाद चल रहा है। बच्ची की मां अपने मायके में रहती है। इसी घरेलू विवाद के बीच पिता बच्ची को बाइक पर लेकर चला गया था। पुलिस ने बच्ची को वापस मां को सौंप दिया है। एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्ची की माता और पिता दोनों को बुलाया गया है। इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।