कुल्लू :अक्षिता सूद ने एलएलएम की परीक्षा में द्वितीय स्थान किया हासिल ,जिला का नाम किया रोशन

जिला कुल्लू के शमशी की अक्षिता सूद ने एलएलएम की परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल कर जिला सहित परिजनों का नाम रोशन किया। बेटी की इस कामयाबी से परिजनों व शमाशी भुंतर शहर में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। बेटी की इस कामयाबी पर अक्षिता के साथ परिजनों को चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं। अक्षिता सूद वर्तमान में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला में एलएलएम की छात्रा हैं। उन्होंने एलएलएम की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा इसी वर्ष यूजीसी-नेट क़ानून की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। अक्षिता सूद ने एलएलएम की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करके शानदार सफलता हासिल अपने सपनों को नई उड़ान दी। इस उपलब्धि ने न केवल छात्र का बल्कि उनके परिवार और संस्थान सहित जिला कुल्लू का भी नाम रोशन किया है। एलएलएम कानून में मास्टर की परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल करना एक बड़ी बात है, क्योंकि इसमें उच्च स्तर की कानूनी ज्ञान और समझ की आवश्यकता होती है। अक्षिता सूद के पिता वरिंदर सूद बताते हैं कि यह सफलता बेटी की कड़ी मेहनत की है।