कुल्लू: खाद्य सुरक्षा विभाग में रिश्वतखोरी, सहायक आयुक्त समेत तीन गिरफ्तार

विजिलेंस विभाग ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में छापा मारकर सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और एक चपरासी को होटल व्यवसायी से 1.10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच के अनुसार, यह रिश्वत एक मामले को निपटाने के लिए ली जा रही थी। विजिलेंस ने चपरासी के पास से रिश्वत की राशि बरामद की और तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत और योजना
विजिलेंस के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि होटल व्यवसायी पदम चंद ने शिकायत की थी कि सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा कुल्लू, भाविता टंडन ने उनके होटल में गलत ब्रांडेड पापड़ और असुरक्षित खाना पकाने का तेल पाए जाने पर नोटिस जारी किया था। इस नोटिस को निपटाने के लिए सहायक आयुक्त ने 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने शुक्रवार को जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ने सहायक आयुक्त के निर्देश पर रिश्वत की राशि विभाग के चपरासी केशव राम को सौंप दी।
रिश्वत की बरामदगी और गिरफ्तारी
विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए चपरासी केशव राम से 1.10 लाख रुपये की रिश्वत की राशि बरामद की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज भी मौके पर मौजूद थे। तीनों आरोपियों(सहायक आयुक्त भाविता टंडन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज, और चपरासी केशव राम) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस ने मामले में केस दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम के तौर पर देखी जा रही है।