कुल्लू: मणिकर्ण में फटा बादल, ब्यास नदी में आई बाढ़, मलाणा डैम क्षतिग्रस्त, निरमंड में कई लोग लापता

जिला कुल्लू में बीती रात के समय हुई भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की बात करें तो यहां पर मलाणा में बीती रात के समय बादल फट गया, जिसके चलते मलाणा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे पार्वती नदी में बाढ़ आ गई है और शाट सब्जी मंडी का भवन भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। इसके अलावा जिया व आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी खतरा पैदा हो गया है। जिला प्रशासन के द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को वहां से हटाया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार का जानी नुकसान ना हो सके. इसके अलावा मनाली के पलचान में भी ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके चलते कई जगह पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। कुल्लू मनाली के रायसन में भी सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते यहां पर बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। ऐसे में पुलिस व प्रशासन की टीम अनाउंसमेंट करके लोगों को नदी वालों से दूर रहने का भी आग्रह कर रही है। वहीं, निरमंड इलाके के बागी पुल में करीब 10 मकान बह गए हैं और एक दर्जन के करीब लोग भी फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस व प्रशासन की टीम भी बागी पुल के लिए रवाना हो गई है और इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है, ताकि प्रभावित लोगों के लिए राहत बचाव कार्य किया जा सके। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि बीती रात हुई बारिश से पार्वती और ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है। ऐसे में लोग नदी नालों का रुख बिल्कुल भी न करें।