टकोली टोल प्लाजा पर बसूली हो बंद ,भुंतर सुधार समिति ने गडकरी को भेजी चिट्ठी

कुल्लू टकोली टोल प्लाजा को बंद करने की आवाज चारों तरफ से उठ रही हैं। अब भुंतर सुधार समिति ने नितिन गडकरी सहित मुख्यमंत्री प्रशासन को पत्र प्रेषित कर टकोली टोल को अस्थाई तौर पर बंद करने की मांग उठाई हैं। भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौडल, रोशन लाल, सोनू चौहान, सहसचिव झावे राम, महिला विंग की अध्यक्षा नीना घई, सचिव मीना जसवाल, प्रवक्ता नीलम घई आदि सदस्यों का कहना हैं कि मंडी कुल्लू रोड़ के हालात ठीक नहीं हैं। वहीं लोग भी फोरलेन की खस्ता हालत के बावजूद टकोली टोल बेरियर में उगाही पर ऐतराज जता रहें है। भुंतर सुधार समिति ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम सुखविंदर सिंह सुखू और डीसी मंडी को चिठ्ठी लिखकर टकोली टोल प्लाजा को बंद करने की जोरदार मांग उठाई है। उन्होंने साफ तौर पर चिठ्ठी में लिखा है कि जब तक फोरलेन की हालत में सुधार नहीं होता और सफर आरामदायक नहीं होता तब तक टकोली टोल प्लाजा बंद किया जाए ।