कुल्लू : भारी बारिश से घरों और दुकानों में घुसा मलवा

कुल्लू जिला के मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर बदाह में तीन छोटे-छोटे नालों में मलवा आ गया। यह मलबा और पानी लोगों के घरों और दुकानों में जा घुसा है। जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद पंचायत प्रतिनिधि मौके पर मुआयना करने पहुंच गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार यह मलबा और पानी बीती रात को आया है और इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मलबे के कारण लोगों के घरों में रसोई के सामान सहित अन्य कमरों में रखा सामान भी खराब हो गया है।ग्राम पंचायत बलह के प्रधान देवी सिंह, उप प्रधान बेअंत सिंह ठाकुर, वार्ड पंच प्रेमचंद, रामचंद्र, छेरिंग कुंजुम आदि इस मौके पर मौजूद रहे। पंचायत के उपप्रधान बेअंत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से मौके पर एक पटवारी को मुआयना करने भेजा गया है। जो मुआयना करने में जुट गया है। उन्होंने कहा कि यहां हर बार नाले में मलबा और पानी आता है, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। उनका कहना है कि यहां वह कई सालों से पुल लगाने की मांग कर रहे हैं, परंतु प्रशासन यहां पुल नहीं लगा रहा है। जिस कारण उन्हें हर साल नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस बार मलवा और पानी आने के कारण क्षेत्र के लोगों को करीब 15 लाख के आसपास के नुकसान होने का अनुमान है।