कुल्लू : भुंतर में डी-एडिक्शन में मनाया स्थापना दिवस

जिला कुल्लू के भुंतर में स्थित नशा मुक्ति डी-एडिक्शन सेंटर का छठा स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर यहां विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा साथ ही सेंटर में की जा रही गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला अस्पताल कुल्लू व केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर सत्यव्रत वैद्य ने विशेष तौर पर भाग लिया तो डीएसपी कुल्लू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी आर प्रसाद शर्मा व अन्य स्टाफ ने उनका स्वागत किया। नोडल अधिकारी ने इस दौरान यहां पर की जा रही गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होने बताया कि केंद्र में नशे के आदी हो चुके लोगों को इससे बाहर निकालने में मदद की जाती है। नशे की चपेट में आए मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा यहां पर प्रदान की जा रही है। यहां पर मनो चिकित्सक, काउंसिलर, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता व स्टाफ नर्सें मरीजों को सुविधाएं प्रदान कर रही है और 32 बिस्तरों की सुविधा मरीजों को दी जा रही है। उन्होेने साल भर में की गई गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।