कुल्लू: इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की दृष्टि से 100 दिनों में 3 लाख करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है: बिहारी

कुल्लू: विचारधारा में राष्ट्रवाद, उपासना में भारत माता दृष्टि में दूरदृष्टा और सोच में समरसता का भाव लिए भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए सदी के महानायक के रूप में नरेन्द्र मोदी सशक्त और समृद्ध भारत बनाने वाले प्रधानमंत्री के रूप में आज वैश्विक पटल पर स्थापित हैं। संगठन से लेकर सरकार तक में उन्होंने जो कार्य किए हैं, उससे उन्हें 21वीं सदी का विश्वकर्मा कहा जाता है यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा की आज समस्त पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रदेशवासी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई नमो ऐप और सोशल मीडिया के माध्यम से भेज रहे है। आज भाजपा एवं एनडीए सरकार जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में चल रही है उसके 100 दिन पूरे हो चुके है। यह 100 दिन पिछले 10 साल की तरह बेमिसाल रहे है, मोदी है तो मुमकिन है और जो पीएम मोदी कहते है वो करके दिखाते है।