कुल्लू: देवभूमि में मां की ममता शर्मसार, खड़ी गाड़ी में कंबल में लपेटे हुए मिला नवजात ...

कुल्लू: देवभूमि में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई हैं। खड़ी गाड़ी में नवजात शिशु कम्बल में लपेटे हुए मिला, इस घटना से कुल्लू में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू में सूचना प्राप्त हुई कि शीतला मन्दिर के पास मुख्य सड़क के साथ एक खड़ी गाड़ी के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नवजात शिशु (बालक) को कम्बल में लपेट कर रखाकर छोड़ दिया। जिस पर पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर पुलिस ने नवजात शिशु को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ईलाज हेतु दाखिल किया। चिकित्सा अधिकारी ने नवजात शिशु को स्वस्थ बतलाया है। उक्त मामले के सन्दर्भ में पुलिस थाना कुल्लू में नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग संख्या 197/24 अन्तर्गत धारा 93 भारतीय न्याय संहिता के पंजीकृत किया गया है।
अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। बता दें पिछले वर्ष की बात हैं भुंतर में एक निजी बस में कोई दो दिन की बच्ची को छोड़ कर चला गया था इस बात का खुलासा तब हुआ जब बस बजौरा पहुंची थी। एक साल के बाद फिर ऐसी ही घटना कुल्लू में पेश आई जो बेहद शर्मनाक है।