कुल्लू : बिजली महादेव रोप-वे के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, देवता भी नाराज
कुल्लू जिले में बिजली महादेव रोप-वे का विरोध तेज हो गया है। शुक्रवार को ढालपुर में रोप-वे के विरोध में खराहल और कशावरी फाटी के लोग सड़कों पर उतरे। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और रोष रैली निकाली। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार बिजली महादेव रोप-वे बनाने के फैसले से पहले खराहल व कशावरी की जनता से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की गई।
लोगों ने कहा कि बिजली महादेव का क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से उभर रहा है। इससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार की उम्मीद जगी है, लेकिन रोप-वे बनने से स्थानीय लोगों के रोजगार कम होने की संभावना है। दूसरी ओर रोप-वे बनाने के लिए सैकड़ों पेड़ काटे जाएंगे, जिससे पर्यावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ेगा। रोप-वे नहीं बनाने की बात आम हरियानों की बैठक में देववाणी से भी की गई है। फिर भी रोपवे लगाने की सरकार कोशिश कर रही है, जिससे देवता के हारियान भी नाराज हैं और अपना विरोध कर रहे हैं।
लोगों की मांग है कि सरकार शीघ्र सड़क को चौड़ा कर दोनों तरफ से बिजली महादेव में जोड़ा जाए ताकि पर्यटकों व जनता को सुविधा मिल सके। लोगों के अनुसार अगर रोपवे बनाने की योजना को रद्द नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
