कुल्लू पोलिस ने दिल्ली में किया हाई रिस्क सोफिस्टिकैटेड ऑपरेशन, अफ्रीकनों के गढ़ पर किया अटैक
पिछले कई महीनों से कुल्लू पोलिस की एसआईयू टीम द्वारा हेरोइन के बड़े सप्लायरों को टारगेट करके उनके नेटवर्क को स्टडी किया जा रहा था जिसमें ज्यादातर अफ्रीकन नागरिकों द्वारा हेरोइन/चिठ्ठा की सप्लाई के गढ़ दिल्ली में इनकी गतिविधियां पाई गई, जिनके द्वारा हिमाचल के साथ साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसाया जा रहा था। कुल्लू पोलिस की टीम द्वारा पिछले डेढ़ साल में लगातार ऐसे 17 अफ्रीकन ड्रग्स सप्लायरों को दिल्ली से गिरफ्तार कर इनके नेटवर्क के मुख्य सरगनाओं को आईडेंटिफाई किया गया और जांच जारी रखी। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जिले में हेरोइन/चिट्टा लाने की कोशिश में दो युवकों को दिनांक 30/1/21 को गिरफ्तार किया गया और उनसे 55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई और धारा 21 एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही उनका व्हीकल शेवरले बीट भी जब्त किया गया। इस हेरोइन का सप्लायर मुख्य सरगना दिल्ली में रहने वाला एक अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट का 38 वर्षीय नागरिक है, जिस को कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अन्तर्गत दिल्ली से गिरफ्तार किया और उसके घर पर रेड करके उससे 6.297 किलो हेरोइन और 362 ग्राम गांजा बरामद किया गया जो हेरोइन के गढ़ पर हिमाचल प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी रेड है।
आरोपी को गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है। इस कॉन्ट्राबंड की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ से ज्यादा है। आरोपी के फ्लैट से हेरोइन की नापतोल और कंजप्शन का सामान जैसे 4 टेप रोल, एक बड़ा सिल्वर फ़ॉइल पेपर रोल और एक इलेक्ट्रॉनिक वज़न मशीन के साथ प्रयुक्त सिल्वरफ़ॉइल पेपर, प्रयुक्त टेप फ़ॉइल आदि। यह ऑपरेशन लगातार 46 घंटे चला और इसमें टीम ने 1300 किमी से ज्यादा का सफ़र तय किया।आरोपी के पास वैलिड वीजा नहीं है वह आरोपी गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था जो इसके खिलाफ फोरनर एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई है। आरोपी को कुल्लू न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जो आरोपी हेरोइन के व्यापार का एक बहुत बड़ा सरगना है जो पूरे भारत में हेरोइन सप्लाई करने का काम पिछले काफी वर्षों से कर रहा है। आरोपी बड़ी क्वांटिटी में डील करता है और डिलीवरी व नेटवर्किंग में खुद नहीं जाता। इसके गैंग ने हिमाचल में भी सैकड़ों लोगो को हेरोइन सप्लाई की है। जो आरोपी हर महीने 10 किलो से ज्यादा हेरोइन सप्लाई करता है। इस आरोपी से की गई जाँच के आधार पर एक अन्य नाइजीरियन आरोपी अफ़ेमिफल गुडनेस को भी टीम द्वारा दिल्ली से गिरफ़्तार कर लता गया था। चारों आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। दोनों अफ्रीकियों को 10-10 साल के कठोर कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
स्पेशल टीम के सदस्य
इंस्पेक्टर सुनील सांख्यान (टीम लीडर)
एसआई रिंकू
एचसी अनुपम
एचसी संदीप
एचसी केसर
एचसी नरेंद्र
एचसी चन्द्रशेखर
एचसी हेमन्त
सीटी प्रेमनाथ
