कुल्लू : अनुष्का कला मंच नगवाईं के कलाकारों द्वारा आयोजित किया गया विशेष प्रचार अभियान

सूचना एवं जन संपर्क तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला कुल्लू में गीत संगीत कला मंच व अनुष्का कला मंच नगवाईं के कलाकारों द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है । कार्यक्रम के अंतिम दिन आनी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाहु और बाई धार दल तथा बंजार की घाट व थुआरी ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटकों तथा गीत.संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। गीत संगीत कला मंच के प्रधान रमेश कुमार ने जहां विधानसभा क्षेत्र आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाहु और बाई धार दल में लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजनाए , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाए , मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाए और बेटी है अनमोल योजना की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। उन्हें अंतर्जातीय विवाह योजनाए, हिमाचल मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजनाए, वृद्धावस्था पैंशन योजनाए, गुड़िया हेल्पलाईन तथा शक्ति ऐप बटनए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन 1100 के बारे मे भी लोगों को जानकारी प्रदान की तथा इन योजनाओं तथा सुविधाओं का लोगों से लाभ उठाने का आहवान किया। इस दौरान लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए तथा उन्हें स्वयं भी तथा अपने बच्चों व परिवार को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को अच्छे से नाक पर मास्क लगानाए व्यक्तिगत स्वच्छता तथा अधिक भीड़.भाड़ वाले स्थानों पर न जाना तथा सेनेटाईजर व उचित सामाजिक दूरी का प्रयोग करने को भी जागरूक किया गया।