कुल्लू: आग में अढ़ाई मंजिला मकान राख, सुरक्षित बाहर निकाला देवता का रथ

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अग्निकांड का मामला सामने आया, जिसमें अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई। उपमंडल बंजार के तहत चेहनी गांव में एक अढ़ाई मंजिल मकान जल कर राख हो गया। वहीं, दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की छानबीन शुरू की। ये आग चेहनी गांव की कमला देवी उर्फ जितमु के मकान में लगी। वहीं, इस दौरान मकान के अंदर देवता पांच वीर का रथ भी रखा गया था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि मकान में रखा गया देवता का सामान भी जलकर राख हो गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, मकान में आग लगते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को अग्निकांड के बारे में सूचना दी गई।
ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर आग पर काबू पाने में जुटे रहे, लेकिन आग तेजी से पूरे घर में फैल गई, जिसके चलते पल भर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। मकान के अंदर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि अग्निकांड में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया, अग्निकांड की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मकान जल चुका था। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि बंजार प्रशासन द्वारा अग्निकांड में प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही बर्तन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी प्रभावित परिवार को दिया गया।