कुल्लू: लारजी में पिन पर्वती नदी में डूबे दो आईटीआई छात्र, तलाश जारी

कुल्लू जिले के लारजी क्षेत्र में पिन पर्वती नदी में दो आईटीआई छात्रों के डूबने की दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर बाद दोनों छात्र नहाने के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन कुछ समय बाद वे लापता हो गए। जैसे ही घटना की सूचना मिली, सेंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोग भी उनकी तलाश में जुट गए। नदी के कुछ हिस्सों में पानी का स्तर ज्यादा होने के कारण, गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र आईटीआई थलौट में पढ़ाई कर रहे थे और लारजी में बिजली की ट्रेनिंग के लिए आए थे। स्थानीय लारजी पंचायत के प्रधान गुड्डू राम ने जानकारी दी कि छात्रों की खोज जारी है। वहीं, डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने भी पुष्टि की है कि लापता छात्रों की तलाश जारी