कुल्लू: कुल्लू-मनाली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद

उपायुक्त आशुतोष गर्ग आज यहां बताया कि भारी वर्षा के कारण कुल्लू-मनाली मार्ग पर कई स्थानों पर पत्थर गिरने व रामशिला के निकट व्यास नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण कुल्लू- मनाली व मनाली से अटल टनल व रोहतांग की तरफ वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार व्यास नदी के बाएं तरफ वाया सांगरी बाग से नग्गर मनाली मार्ग पर भी केवल आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मंडी-कुल्लू मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन व पत्थरों के गिरने के कारण आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। उपायुक्त ने सभी लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया है वे मौसम साफ होने तक जहां भी रुके है वहीं सुरक्षित रहे तथा अनावश्यक यात्रा से बचे।