कुल्लू: 34 दिन बाद मनाली पहुंची वॉल्वो बसें, दशहरे पर पर्यटन सीजन में रौनक की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली में 34 दिन बाद वॉल्वो बसें टूरिस्ट लेकर पहुंची हैं। नॉर्दर्न कंपनी की एक बस सोमवार सुबह 10 बजे मनाली के वॉल्वो बस स्टैंड पहुंची। इसमें पंजाब, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के लगभग 35 टूरिस्ट सवार थे। यह बस रविवार शाम 9 बजे अमृतसर से रवाना हुई और आज सुबह 10:30 बजे मनाली वॉल्वो बस स्टैंड पहुंची। इस बस के अलावा और भी 4-5 वॉल्वो बसें मनाली पहुंची हैं। इससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। 25 अगस्त को ब्यास नदी में आई भारी बाढ़ के चलते कुल्लू से मनाली सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था। ऐसे में एनएचएआई के द्वारा लगातार सड़क को ठीक करने की कवायद की जा रही थी। हालांकि अभी भी सड़क की मरम्मत का कार्य शेष बचा हुआ है।
मनाली का टूरिज्म वॉल्वो बसों पर बहुत ज्यादा निर्भर रहता है। कुछ दिनों पहले ही चंडीगढ़-मनाली फोरलेन को बड़े वाहनों के लए बहाल किया गया। इसके बाद, राज्य सरकार ने भी अपनी बसें विभिन्न राज्यों को भेजनी शुरू की। अब जाकर बाहरी राज्यों की वॉल्वो बसों की आवाजाही मनाली के लिए शुरू हो गई है। विंटर टूरिज्म से पहले सड़कों की बहाली और टूरिस्ट का मनाली पहुंचना अच्छा संकेत है। पर्यटन कारोबारियों को आने वाले दिनों में इससे अच्छे पर्यटन कारोबार की आस है। हालांकि अभी मुश्किल से 20 फीसदी ऑक्यूपेंसी हो गई है। मनाली में वॉल्वो बसों के पहुंचने के लिए इस वीकेंड तक यह 30 से 35 फीसदी पहुंचने की उम्मीद है।