कुल्लू : महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एन एस एस संव्यसेवकों द्वारा बुधवार को की गयी कॉलेज कैंपस की सफाई

कुल्लू महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एन एस एस संव्यसेवकों द्वारा बुधवार को कॉलेज कैंपस की सफाई की गयी। जिसमें 60 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें नेहा, सपना, राजेशबरी, विपाशा, ऋजुल, विशाल, संदीप, मुकुल, भूपेंद्र, दीपिका, शालू, साक्षी, रवीना, सोनम डोलमा, अंजली, हर्षिता, पेमा युरोन, रेखा, स्वाति, रविंदर राणा,आकांशा, संतोष, सुमित, सोनम नंदिनी, जीवन ठाकुर, हरि राम, मीना कुमारी, वंशिका आदि ने भाग लिया। तथा कार्यक्रम अधिकारी डा. खेम चंद ठाकुर और डा. अनुपमा कटोच ने नेतृत्व किया। इसमें सभी स्वयंसेवकों द्वारा मिलकर स्टेज, नालियों, ग्राउंड और क्यारियों की सफाई की गयी। आस पास लगी झाड़ियों तथा घास को भी काटा गया। इन कार्यो के लिए संव्यसेवकों को तीन भागों में बाँटा गया था। सभी ग्रुप में 20-20 छात्र थे। उनमें से कुछ के पास दराट् तथा कुछ झाड़ू लेकर स्टेज के सारे जाले साफ़ किये और कुछ ने नालियां साफ की। एक ग्रुप ने जाकर प्रिंसिपल कार्यलय के समीप बगीचे की सफाई की वहां की सारी घास हटाई। छात्रों ने मिलकर पूरे कॉलेज में झाड़ू लगाया। सफाई के दौरान सभी ने अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। सभी ने मास्क लगाकर सारे कार्य पूर्ण किये।