कांगड़ा: जसूर में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं 7 दिवसीय NSS शिविर का हुआ समापन
राजकीय उच्चतर विद्यालय जसूर में वार्षिक पुरस्कार वितरण तथा सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुंद्रा ने की, जबकि समारोह में पूर्व रिटायर्ड प्रिंसिपल नरोत्तम कुमार धीमान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रांगण स्थित सरस्वती माता मंदिर में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य अनिल कुंद्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृतिचिह्न प्रदान किया और वर्षभर की शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित लघु नाटिका, पहाड़ी एवं पंजाबी नृत्य सहित कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। अभिभावकों और उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए जोरदार तालियाँ बजाईं। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नरोत्तम कुमार धीमान ने कहा कि बच्चों की सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है तथा शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और जीवन मूल्यों का विकास भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, मेहनत और सही दिशा अपनाने का संदेश देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि रवि नैयर, अंकुर शर्मा ‘अंकु’, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। मेधावी विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया।
