कुल्लू : अनुष्का कला मंच के कलाकारों ने जागे रहो मेरे भाई नुक्क्ड़ नाटक से ग्रामीणों को किया लोट-पोट

सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जिला में चलाए जा रहे विशेष जन जागरूकता प्रचार अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को अनुष्का कला मंच के कलाकारों ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत तुंग तथा कलवारी में ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। इस दौरान अनुष्का कला मंच के प्रधान सुनील शर्मा तथा टीम के कलाकारों ने जागे रहो मेरे भाई नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जहां लोगों को खूब लोट-पोट किया वहीं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सहारा योजना, दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अपंगता पैंशन योजना, अपंगता राहत भत्ता, विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक भी किया। कलामंच के प्रधान सुनील शर्मा ने लोगों को बताया कि सहारा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा कैंसर, पैरालाईसिस, ब्रेन टयूमर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त स्थाई अपंगता वाले लोगों को 3 हजार रूपए प्रति माह पैंशन प्रदान की जाती है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्रामीण विकास को गति प्रदान करने के लिए तथा गांव को आदर्श बनाने के लिए 21 लाख रूपए केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं। 40 प्रतिशत से अधिक अपंगता वाले जिनकी सालाना आय 35 हजार रूपए से कम हो, उन्हें सरकार की ओर से अपंगता राहत भत्ता भी प्रदान किया जाता है तथा उनके विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र (यूडीआईडी) भी बनाए जाते हैं ताकि ऐसे दिव्यांग जन सरकारी बसों में मुफत यात्रा तथा अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें। कलाकारों ने कोराना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने तथा स्वच्छता बनाए रखन तथा कोरोना वैक्सीनेशन की हर हालात में दूसर डोज लगवानेे को जागरूक किया। इसके साथ ही नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को सामाजिक सेवा तथा अन्य रचनात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया। इस दौरान फरयाड़ी वार्ड के वार्ड सदस्य मोहन लाल, कलवारी के पूर्व वार्ड सदस्य काले राम सहित काफी संख्या में ग्राामीण महिलाएं तथा पुरूष भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की तथा योजनाओं की जानकारी देने के लिए सरकार, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग तथा अनुष्का कला मंच के कलाकारों का धन्यवाद किया।