कुल्लू : पतलिकुहल, पनगां, शांगचर रोड में ढहे डंगे के काम में लाई जाए तेजी

मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा कि पतलीकुहल, पनगां शांगचर लिंक रोड में डंगे के ढहने से पनगां, रियाडा, बड़ाग्रां, और ब्राण के हजारों बाशिंदों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में सेब, नाशपाती का सीजन जोर पकड़ रहा है, परंतु सड़क बंद होने की वजह से ट्रक इन क्षेत्रो में नहीं आ पा रहे। जिस वजह से लोगों को छोटी गाड़ियों में भरकर सेब पतलीकुहल ले जाना पड रहा है। जिससे स्थानीय बाशिंदों की जेब पर और भी अधिक बोझ पड़ रहा है। क्षेत्रवासी सेब के सीजन से जो आय की आस लगाए बैठे हैं उनको सेब के ढलान के लिए अलग से खर्च करना पड़ रहा है। परंतु दुख की बात यह है कि डंगे का काम 2 हफ्ते से ज्यादा हो जाने के बाद भी कच्छुआ चाल से चला हुआ है। कुछ ही दिनों बाद बड़ाग्रां और शांगचर में मनाली क्षेत्र के कुछ बड़े मेलों में से बड़ाग्रां शांउण और शांगचर शाउण का आयोजन होने जा रहा है ऐसे में अगर सड़क बंद होगी तो मेले के आयोजन में भी स्थानीय लोगों को मुश्किलात का सामना करना पड़ेगा। हरी चंद शर्मा ने प्रशासन से आग्रह किया कि लोगों की समस्या पर प्रशासन ध्यान दें और डंगे के निर्माण कार्य में तेजी लाएं।