मनाली: हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस थाना मनाली में बीते कल पंजीकृत हत्या के प्रकरण में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पिछले कल को पुलिस थाना मनाली में सूचना प्राप्त हुई कि अलेउ में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है जिस सूचना पर उप नि0 नारायण अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना मनाली अन्य पुलिस कर्मियों सहित मौके पर रवाना हुए तो होटल मनाली ग्रैंड अलेउ से करीब 200-250 मीटर आगे पगडंडी रास्ते के दाहिनी तरफ पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। मौके पर उपस्थित पवन कुमार पुत्र श्री धनी राम निवासी गांव सुकराईं बाईं डाकघर वाथरी तहसील डलहौजी जिला चम्बा उम्र 48 वर्ष हाल-मैनेजर होटल मनाली ग्रैंड अलेऊ मनाली का ब्यान कलमबन्द किया गया। जिसके मुताबिक मृतक का नाम व पता सुभाष चन्द पुत्र मान सिंह निवासी गांव धार चानणा डा0 ऊरन त0 व थाना कुपवी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 32 वर्ष बतलाया तथा बतलाया कि मृतक सुभाष उपरोक्त होटल मनाली ग्रैंड अलेऊ में बतौर सहायक मैनेजर तैनात था। मृतक सुभाष चन्द अपनी पत्नी व दो बच्चों सहित अपने साढू राजीव कुमार निवासी अलेऊ के मकान में किराए पर रहता था। जिसका मकान होटल से 500-600 मीटर की दूरी पर चचोगा की तरफ है। मौके पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू भी आए थे तथा घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्रीय न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला मण्डी के विशेषज्ञों से करवाया गया।
यह एक ब्लाईंड मर्डर था लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को महज चंद घंटों में ही सुलझाने में सफलता हासिल की है तथा आरोपी राजीव कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी बजाथल डाकघर व तहसील नेरवा ज़िला शिमला तथा बीरबल उम्र 32 वर्ष पुत्र मोहन सिंह निवासी रोलिंग डाकघर तहसील पधर ज़िला मण्डी को स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आज दिनांक 02.08.2024 को मनाली में प्रक्रिया अनुसार गिरफ्तार किया गया है।मृतक सुभाष चन्द की लाश को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल कॉलेज नेरचौक जिला मण्डी भेजा गया है और दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल करने के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।