मनाली : चचोगा पंचायत ने चलाया सफाई अभियान
( words)

हिमाचल स्वच्छ सप्ताह के चलते मनाली के साथ लगती पंचायत चचोगा मैं बुधवार को सफाई अभियान चलाया गया। चचोगा पंचायत की प्रधान रक्षा ने बताया की ग्राम पंचायत के सदस्यों, महिला मंडल और राज्य प्रदूषण बोर्ड कुल्लू द्वारा चचोग पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल स्वच्छ सप्ताह के चलते पूरी पंचायत मैं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।