मनाली : बाहंग पुल से गिरे व्यक्ति का शव बरामद

मनाली के साथ लगते बाहंग में अस्थाई पुल से गिरे व्यक्ति का शव बरामद हो गया है। मृतक की पहचान कलसंग शेरपा पुत्र स्वर्गीय धर्मा, निवासी नारूप्रा सिंधवाल चौक काठमांडू नेपाल, आयु 45 वर्ष, हाल रिहाइश बाहंग मनाली के रुप मे हुई है। नेपाली मूल का यह व्यक्ति बाहंग में रहता था। वीरवार शाम को गोशाल गांव से बाहंग की ओर आ रहा था कि अचानक ब्यास नदी पर बने अस्थाई पुल से नदी में जा गिरा। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। सुबह के समय पुलिस को जानकारी मिली कि वॉल्वो बस स्टैंड रांगड़ी के पास बीच नदी में लाश फसी हुई है। पुलिस टीम अग्नि शमन विभाग के कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंची। लाश के बीच नदी में फंसने से निकालने में दिक्कत आ रही थी। पुलिस ने बबेली के राफ्टर दल का सहारा लिया और उफनती ब्यास से शव को बाहर निकाला। डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।