सैन्य परिवारों के बच्चों के लिए मिनर्वा ग्रुप की विशेष छात्रवृत्ति योजना

मिनर्वा ग्रुप घुमारवीं ने देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों और उनके परिवारों के त्याग और बलिदान के सम्मान में एक सराहनीय कदम उठाया है। 'सिंदूर मिशन' और भारतीय सेना के अदम्य साहस को समर्पित इस पहल के तहत, रक्षा क्षेत्र में कार्यरत या सेवानिवृत्त जवानों के बच्चों को नीट, जेईई और एनडीए जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिनर्वा स्टडी सर्कल घुमारवीं और धर्मशाला में ट्यूशन फीस पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी। यह विशेष छूट मिनर्वा स्टडी सर्कल घुमारवीं व धर्मशाला में ड्रॉपर बैच के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी।
मिनर्वा ग्रुप के संस्थापक प्रवेश चंदेल व राकेश चंदेल ने इस पहल के विषय में कहा कि यह उन वीर जवानों, वीरांगनाओं और उनके परिवारों के प्रति हमारी कृतज्ञता का एक छोटा सा प्रयास है, जो हर पल देश की रक्षा के लिए समर्पित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान का लक्ष्य विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा और खेलकूद में उत्कृष्ट बनाना है, बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान के रूप में भी विकसित करना है। यह पहल निसंदेह उन सैन्य परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोग साबित होगी जो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के लिए प्रयासरत हैं।